कुरआन करीम और नबवी दुआओं के साथ मश्रूअ Wazifa और दम के जवाज़ से कोई भी इन्कार नहीं कर सकता, क्योकि सरकार सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने आम एलान फरमा दिया है कि:
ला बासा बिमा लैसा फीही शिकुन
जिस में शिरकियह अलफाज़ न हों उस क़िस्म के वज़ीफ़ा और दम में कोई हर्ज नहीं, (मुस्लिम, अबू दाऊद)
रहमते आलम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने यह भी इरशाद फ़रमाया कि:
मनिस्तताआ मिनकुम ऐंयनफ़आ अख़ाहु फ़ल्य फ़्अल – (मुस्लिम)
तुम में से जो कोई भी अपने भाई को दमे मश्रूअ बगैरह के ज़री अह फ़ाइदह पहुँचा सके पहुँचाये।
Har Bimari Ka Wazifa In Hindi
हर बीमारी को दूर करने के लिए अव्वल व आखिर मज़दूरह दुरूद शरीफ़ पढ़ें और दरमियान में सूरेह फ़ातिहा बिस्मिल्लाहिर्रह मानिर्रहीम के मीम को अलहमदु लाम के साथ मिला कर यूँ मिलहमदु पढ़ कर दम करें और अल्लाह की कुदरत देखें, वह दुरूद शरीफ़ यह हैं।
अल्लाहुम्मा मुहम्मदिम बिअददि कुल्लि दाइन व दवाइन व बारिक वसल्लिम।
Bismillah Ka Wazifa
जब कोई काम शुरू करो बिस्मिल्लाह पढ़ा करो। काम में बरकत और खुदा की रहमत शामिल होगी। बिस्मिल्ला- हिर्रहमानिरहीम पढ़ने से दुनिया व आखिरत में कामयाबी हासिल होती है। औलिया किराम ने भी बिस्मिल्लाह के विर्द को करने की तसदीक की है जाहिर है कि इसकी कितनी बड़ी अजमत है (यानि इन शब्दों की) कि अल्लाह के कलाम की शुरूआत इन्हीं मुक्दस शब्दों से होती है तो कितनी रूहानियत होगी इन शब्दों में।
हजरत अब्दुल्लाह बिन मसऊद रज़ियल्लाहु अन्हु फरमाते हैं कि जो कोई बिस्मिल्लाह का विर्द करेगा जहन्नुम के मुवकिकलों से जो अज़ाब देने पर मुकर्रर है नजात मिलेगी और इस तरह कि एक बार के पढ़ने से एक मुवकिकल से । बिरिमल्लाह मे पढ़ने की बरकत से सारे मसले हल होगे सारे मकासिद पूरे होंगे।
सात सो छियासी मरतबह पढ़ कर पानी पर दम करें सूरज निकलते वक़्त जिसको पिलाया जायेगा उस का ज़हेन खुल जाये गा, और हाफ़िज़ह क़वी होगा।
बादशाहे रुम कैसर ने हज़रते उमर फारुक रज़ियल्लाहु अन्हु की तरफ़ एक खत में लिखा कि मेरे सर में दर्द रहता है कोई इलाज बताएं, हज़रते उमर रज़ियल्लाहु अन्हु ने उसके पास अपनी टोपी भेजी कि उसे सर पर रख्खा करो, सर का दर्द जाता रहेगा, चुनाँचह कैसर जब वह टोपी सर पर रखता तो दर्द ख़त्म हो जाता, उतारता तो दोबारह दर्द शुरु हो जाता उसे बड़ा तअज्जुब हुआ, तजस्सुस से टोपी चीरी तो उस के अन्दर एक रुक़्क़अ पाया जिस पर बिस्मिल्लाहि रहमानि र्रहीम लिखा था।
Ayatul Kursi Ka Wazifa
आयतल कुर्सी की तिलावत, हज़रत अबू हुरैरह रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है वह कहते हैं कि मुझे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने रमज़ान की ज़कात की निगरानी के लिए मुकरर्र किया चुनाँचह मेरे पास एक शख्स आया और चुल्लू भर भर कर ग़ल्लह उठाने लगा मैंने उसे पकड़ लिया और कहा मैं तुम्हें रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की ख़िदमत में पेश करूँगा, अबू हुरैरह रज़ियल्लाहु अन्हु ने पूरी हदीस ज़िक्र की,
अख़ीर में यह कहा कि उस शख़्स ने अबू हुरैरह से कहा कि जब तुम बिस्तर पर लेटने लगो तो आयतल कुर्सी पढ़ लिया करो अल्लाह की तरफ़ से तुम्हारी निगरानी के लिए एक मुहाफ़िज़ रहेगा और सुबह तक शैतान तुम्हारे क़रीब भी ना आयेगा नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि वह झूटा था लेकिन उस ने सच कहा वह शैतान था।
जिस घर में आयतल कुर्सी पढ़ी जाए उस घर से शैतान एक माह तक और जादूगर चालीस दिन तक दूर रहते हैं।
जो कोई सोते वक़्त बिस्तर पर लेट कर आयतल कुर्सी पढ़ ले तो उसका और उसके पड़ोसी का घर चोरी, डकैती और आग लगने ग़रज़ सारी नागहानी मुसीबतों से सुब्ह तक मेहफूज़ रहेगा।
हज़रत अनस रदियल्लाहो तआला अन्हो की एक और रिवायत है कि आयतल कुर्सी चहारुम कुरआन है।
Miya Biwi Me Mohabbat Ka Wazifa
अगर ज़ौजैन में से किसी को दूसरे नफ़रत हो और मोहब्बत ना हो तो आयाते ज़ेल को लिख कर मुहिब्ब अपने पास रख्खे और नमक या मिठाई पर पढ़ कर महबूब को खिला दें फ़लानह की जगह महबूब का नाम और फुलाँ की जगह मुहिब्ब का नाम लिखें ।
बिस्मिल्लाहि र्रहमानि र्रहीम वअलकैतु अलैका महब्बतम्मिन्नी वलि तुसनअ अला ऐनी इज़ तमशी उख़तुका फ़तकुलु हल अदुल्लुकुम अला मैय्यकफ़ुलुहू फ़रजअनाका इला उम्मिका कै तक़र्र ऐनुहा वला तहज़न वक़तलता नफ़सन फ़नज्जैनाका मिनल ग़म्मि बफ़तन्नाका फ़ुतूना या मुक़ल्लिबल कुलूबि वया मुसख्खि रस्समावाति स्सबइ वल र्अदैनि स्सबउ क़ल्लिब लिफ़ुलानतन क़ल्बा फुलानिन बिल खैरिल लिअदाइल हुकुक़ि या वढूदु हब्ब हब्ब या वढूदु।
Ya Wadudu Wazifa
अगर किसी हस्बैंड वाइफ के बीच में तकरार हो एक दूसरे से मोहब्बत ना हो और एक दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद ना करते हो ऐसे हस्बैंड वाइफ कपल को चाहिए कि अल्लाह के इस मुबारक नाम या वढूदु का दिन में 1000 मर्तबा वजीफा करें किसी भी मीठी चीज के ऊपर उसको दम करके 11 दिन तक इस अमल को करें और दोनों इस मीठी चीज को खाए
इंशा अल्लाह अल्लाह के इस मुबारक नाम या वढूदु की बरकत से उन दोनों के बीच में इतनी मोहब्बत हो जाएगी जो पहले एक दूसरे की शक्ल देखना पसंद नहीं करते थे वह इस वजीफे के बाद एक दूसरे की शक्ल देखे बिना नहीं रह सकते कि अल्लाह के इस मुबारक नाम का तर्जुमा होता है बेहद मोहब्बत करने वाला।
Ya Wadoodo Ka Wazifa
बअद नमाज़े इशा ग्यारह दाने स्याह र्मिच के लेकर, आगे पीछे ग्यारह बार दुरुद शरीफ़ पढ़े और दरमियान में ग्यारह तसबीह या लतीफ़ु या वढूदु की पढ़ें और ख़ाविन्द के महेरबान होने का ख़्याल रख्खें जब सब पढ़ चुकें तो स्याह र्मिचों पर दम करके तेज़ आँच में डाल दें और अल्लाह तआला से दुआ करें इन्शा अल्लाह खाविन्द महेरबान हो जाये गा यह काम कम से कम चालीस रोज़ तक करें।
Shadi Ka Wazifa
तर्जुमा: रब्बना हब लना मिन अज़वाजिना वर्जुरिय्यातिना कुर्रता आयुनिव्व जअलना लिल मुत्तक़ीना इमामा।
ऐ हमारे रब इनायत फ़रमा हम को हमारी बीवियों और औलाद की तरफ़ से आँखों की ठंडक और कर हमको परहेज़गारों का पेशवा।
Wazifa For Love
सूरेह यूसुफ़ को अगर लिख कर और तअवीज़ बना कर बाजू पर बाँधे तो उसकी बीवी उस को बहुत चाहेने लगे।
इस्मे इलाही अलमुग़नी बीवी से जिमअ के वक़्त ज़बान से नहीं बल्की ख़याल से पढ़े तो उस की बीवी उस से ज़्यादह मोहब्बत करने लगे।
Mohabbat Ka Wazifa
वमिन्नासि मय्यत्तख़िजु मिन दूनिल्लाही अन्दादय्युहिब्बू नहुम कहुब्बिल्लाहि वल्लज़ीना आमनू अशद्द हुब्बललिल्लाह वलौ यरल्लज़ीना ज़लमू इज़ यरौनल अज़ाबा अन्नल कुव्वता लिल्लाहि जमीॲव्व अन्नल्लाहा शदीदुल अज़ाब।
जिस का शौहर नाराज़ हो इस आयते करीमह को शीरीनी पर पढ़ कर खिलाये इन्शा अल्लाह तआला महेरबान हो जाये गा मगर वाज़ेह रहे कि नाजाइज़ काम में असर ना होगा।
Wazifa For Husband Love
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
‘बिस्मिल्लाहि अल वासिऊ अल्ला ज्लालुहु’
मुसल्ले पर बैठ क एक तस्बीह पढ़े और दुआ करे। अगर ऐसे हालात पैदा हो जा कि पति तलाक देने पर तैयार हो या उसके अन्दर बीवी को अलग करने की ज़िद पैदा हो जाए या बीवी को घर से निकाल दे और बदले के तहत उसे घर न बुलाए तो बीवी को चाहिए कि रात को सोने से पहले वुजू करके मुसल्ले पर बैठ कर – ‘कुल हुवल्लाहु अहद‘ पूरी सूरा पढ़कर बात किये बिना बिस्तर में चली जाए और लेटकर आंखें बन्द कर ले और अपने Husband का तसव्वुर करते करते सो जाए इस अंमल की मुद्दत 60 दिन है।
Wazifa For Marriage
जल्दी शादी करने का वज़ीफ़ा : अगर आप जल्दी शादी करना चाहते हैं, तो कसरत से इस वज़ीफ़ा का विर्द करें, इस की तातादाद मुकर्रर नही है, कोशिश करे जब भी वक्त मिले, इस वज़ीफ़ा का विर्द जारी रख्खे, ये अमल लड़का-लड़की दोनो अपने लिए, और मां-बाप अपनी औलाद के लिए कर सकते है, ओ वजीफा यह है, या लतीफु, या ह़लीमु।
Aulad Ke Liye Wazifa
औलाद न होने की कई वजहें’ होती हैं जैसे यह कि ओरत के अन्दर कोई खराबी हो, या मर्द के अन्दर औलाद के कीटाणु न हों। अगर मर्द और औरत दोनों की सेहत ठीक है और हमल नहीं ठहरता तो कुरआन पाक की इन आयतों की बरकत से अल्लाह ने चाहा तो मां की गोद भर जाती है।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
इक़रअ बिस्मि रब्बिकल लज़ी खलक – खलाक़ल इंसाना मिन अलक़ (Quran 96:1)
हामीम – अलिफ़ लाआम रा तिलका आयातुल किताबिल मुबीन (Quran 40:1-12:1)
औरत इशा की नमाज़ के बाद रोजाना 100 बार पढ़े फिर पानी पर दम करके 60 दिन तक खुद पिए और पति को भी पिलाए नागा के दिन गिन कर बाद में पूरे करें।
Beta Hone Ka Wazifa
अगर कोई औरत बाँझ है, और उसको औलाद न होती हो, और शादी को बरसो बित चुके हो, डॉक्टर और हकीम के चक्कर काटने के बावजूद, कोई फायदा ना पहुंचता हो तो ऐसी औरत को चाहिए की अल्लाह के इस मुबारक नाम ” अल- बारी ” का वजीफा करें।
इस वजीफे को करने का एक खास तरीका है,
औ तरीका यह है कि वह सात दिन रोजे रखें, और हर रोजे को पानी से इफ्तार करें, और अल्लाह के इस मुबारक नाम “AL Baree” को रोजा इफ्तार करने से पहले 21 बार इसका वजीफा करें, और फिर अल्लाह की बारगाह में दुआ करें, फिर पानी से रोजे को इफ्तार करें इंशाल्लाह आप देखेंगे कि अल्लाह के इस मुबारक नाम “ٱلْبَارِئُ” की बरकत से अल्लाह ताला उसे बेटा नसीब करेगा क्योंकि अल्लाह के इस मुबारक नाम का तर्जुमा होता है,
( जान डालने वाला )।
Wazifa For Money
जिस शख्स का कारोबार ना चलता हो, या उसकी रोजी तंग हो गई हो, तो उस शख्स को चाहिए के अल्लाह के इस मुबारक नाम “अल वह्हाब” का खूब वजीफा करें इंशाल्लाह इस मुबारक नाम “अल वह्हाब” की बा बरकत से अल्लाह ताला आप के कारोबार में बेशुमार बरकत अता फरमाएगा, या फिर अल्लाह के इस मुबारक नाम ” अल वह्हाब ” को लिखकर अपने पास रखें, क्योंकि अल्लाह के इस मुबारक नाम का तर्जुमा होता है।
( सब कुछ अता करने वाला )
आप अगर चाहो तो आप यह अमल भी कर सकते हो,आपको सिर्फ करना इतना है, आप को चाश्त की नमाज़ पढ़नी है और उसके आख़िरी सजदे में इस नाम “अल वह्हाब” को चालीस बार पढ़ लेना है, इंशाअल्लाह तंगदस्ती से हैरत अंगेज तरीक़े से आप नजात पायेंगे।
Rozi Ke Liye Wazifa
जो शख्स ये चाहता हो कि, अल्लाह त आला उसके लिए रिज्क़ के दरवाज़े खोल दें, तो फ़ज्र की नमाज़ से पहले अपने घर के चारों कोनों में दस दस बार, “या रज्जाकु“ पढ़ कर दम करे तो इंशाअल्लाह बीमारी, व तंगी से नजात मिलेगी, और उसके लिए रिज्क के दरवाजे खोल दिए जाएंगे क्योंकि अल्लाह के इस मुबारक नाम “या रज्जाकु“ का तर्जुमा होता है
( ख़ूब रोज़ी देने वाला )
आप जब भी ये अमल शुरू करें, तो आपको सिर्फ इतना ख्याल रखना है, आपके घर के दाहिने कोने से पहले पढ़ना शुरू करना है, और आपका मुंह किबले यानि काबा शरीफ की तरफ होना चाहिए, फिर आप इसी तरह से बाकी कोनों में दस दस बार पढ़कर दम करें, इंशाल्लाह कुछ ही दिन में आप इस वजीफे का असर देखेंगे इंशाअल्लाह।
Wazifa For All Hajat
अगर कोई शख्स किसी जरूरत या किसी चीज के लिए परेशान है, और वह चीज उसको हासिल नहीं हो रही है अगर वैसे शख्स के सामने, अल्लाह का यह मुबारक नाम “अल-गफ्फार” सत्रह मर्तबा पढ़दिया जाए, तो इंशाल्लाह अल्लाह इस मुबारक नाम ” ٱلْغَفَّارُ ” की बाबरकत से उसकी जरूरत जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी, क्योंकि अल्लाह के इस मुबारक नाम “Al Gaffar” का तर्जुमा होता है,
( बहुत ज़्यादा दरगुज़र और माफ़ करने वाला )
अगर आपको कोई ऐसा शख्स, या अपका कोई दोस्त ,या अपके परिवार मेसे, कोई भी किसी चीज की जरूरत को लेकर परेशान हाल हो, तो अल्लाह के इस मुबारक नाम “अल-गफ्फार” का वजीफा करें आप देखेंगे, इंशाल्लाह इस वजीफे की बाबरकत से अल्लाह ताला उसकी हर जाइज ख्वाहिश को जल्द से जल्द पूरा कर देगा।
Dua Qabool Hone Ka Wazifa
अगर कोई शख्स गुसल करके, तवज्जो के साथ, दो रकात नमाज निफल, अदा करें,
इस नियत के साथ, के जो मेरे दिल की मुराद है, अल्लाह पूरी फरमा दे, अपने इस नाम “अल मुहैमिन” की बरकत से और फिर अल्लाह का यह मुबारक नाम “अल मुहैमिन” का वजीफा करें, एक सौ बार तो इंशाअल्लाह, अल्लाह के इस मुबारक नाम “Al Muhaimin” की बा बरकत से, जो उसके दिल की मुराद होगी, इंशाअल्लाह वह मुराद ,अल्लाह के इस मुबारक नाम ” ٱلْمُهَيْمِنُ “ की बा बरकत से पूरी होगी, क्योंकि अल्लाह का इस मुबारक नाम का, तर्जुमा होता है,।
( सब का निगहबान )
और जो कोई शख्स हमेशा, इस अल्लाह के मुबारक नाम “अल मुहैमिन” का वजीफा करता रहेगा तो अल्लाह ताला उसके दिल में नूर पैदा फरमाएगा।
Hadsat Se Bachne Ka Wazifa
हज़रत अब्दुल्लाह बिन मसऊद रज़ियल्लाहु अन्हु से मरखी है किः रसूले पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया। जब सुन्सान इलाक़े में तुम्हारी सवारी का जानवर बेकार हो जाये तो यह आवाज़ दो। या इबादल्लाहि! इहबिसु ! या इबादल्लाहि! इहबिसु
तर्जुमा: ज़मीन पर अल्लाह पाक के मुहाफ़िज़ बन्दे हैं जो लोगों की निगेहबानी करते हैं
उतबह बिन ग़ज़वान रज़ियल्लाहु तआला अन्हु हुज़ूरे अक़दस सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से नक़्ल करते हैं कि जब तुम्हारा कुछ गुम हो जाए (सवारी या ज़ादे राह) या तुम ऐसे मक़ाम में जहाँ तुम्हारा मददगार ना हो कोई ज़रुरत पेश आजाये तो कहो या इबादल्लाहि उईनूनी सो अल्लाह के बन्दे ऐसे भी हैं जिन्हें तुम नहीं देखते और यह मुजर्रब है।
जंगल ब्याबान में या किसी ऐसे मक़ाम पर जहाँ कोई इन्सान ना हो, किसी हलाकत खेज़ मुसीबत में फँस जाये, मस्लन, गैर आबाद इलाक़े में सवारी खराब हो जाये और जान व माल की हलाकत का ख़तरह हो तो! या इबादल्लाहि उईनूनी तीन मरतबह आवाज़ दे कर कहे इन्शा अल्लाह ग़ैब से हिफ़ाज़त के इन्तिज़ाम होंगे और गैबी शक्ल ज़ाहिर होगी।
लिहाज़ा अगर किसी मक़ाम पर नागहानी मुसीबत या हादिसह में फँस जाये या किसी मदद व तअव्वुन की ज़रुरत हो या मंज़िल भूल जाये और इस परेशानी का सिवाये हलाकत के कोई इलाज नज़र ना आ रहा हो तो यह अमल अख्तियार करे।
Powerful Wazifa For Any Wish
अगर आप चाहते हैं कि, आपके दिल की हर मुराद, पूरी हो तो आपको सिर्फ इतना करना है, अल्लाह का यह इसमें मुबारक “अल मलिकु” दिन में सिर्फ तीन हज़ार मर्तबा पढ़ना है, इसका कोई टाइम मुकर्रर नहीं है, जब आप चाहो तब इसको पढ़ सकते हो।
लेकिन इसमें सिर्फ इतना ध्यान रखें, कि आप इसको एक मुकर्रर वक्त ही पर पड़े, यानी कि आप अगर फजर की नमाज के बाद पढ़ते हैं, तो फजर की नमाज के बाद रोज़ाना पड़े, अगर आप जौहर की नमाज के बाद पढ़ते हैं तो आप जौहर की नमाज के बाद रोज़ाना पड़े, और अगर आप ईशा की नमाज की बात पढ़ना चाहते हैं, तो आप ईशा की नमाज के बाद रोज़ाना पड़े, लेकिन जब भी पड़े एक मुकर्रर वक्त के साथ पड़े,
और उसके बाद आप देखेंगे, कि आप जो सोचते हैं, और जो आप पाना चाहते हैं, वह काम आपके सामने होता हुआ दिखेगा।
अल्लाह के नाम “अल मलिकु” का तर्जुमा होता है।
( सारे जहाँ का बादशाह )
इस इसमें आजम “अल मलिकु” की बरकत से इंशाल्लाह आपकी हर दिल की मुराद पूरी होगी इंशाअल्लाह।
Wazifa For Success
आप किसी बड़े काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपको उस काम को, शुरू करने से पहले, अल्लाह का यह मुबारक नाम “अल मुतकब्बिर” का खूब वजीफा करना है, इंशाल्लाह इस वजीफे की बरकत से आप देखेंगे, कि आपका काम आपकी सोच के मुताबिक पूरा होगा, और उसके अंदर अल्लाह इतनी खैरो बरकत देगा, कि जिसका आपने गुमान भी नहीं किया होगा।
क्योंकि अल्लाह के इस मुबारक नाम “Al Mutakabbir” का तर्जुमा होता है।
( बड़ाई और, बुजुर्गी वाला )
जब आपका वजीफा मुकम्मल हो जाए, तब आपको अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर दुआ मांगनी है, जिस काम के लिए आपने यह वजीफा किया है, उसको अल्लाह की बारगाह में पेश करना है, और अल्लाह को अर्ज करनी है, ऐ रब्बे करीम तेरे इस नाम की बरकत से मेरे इस काम को मेरे हक में बेहतर करदे।
Jaldi Dua Qabool Hone Ka Wazifa
यह दुआ हज़रत यूनुस अलैहिस्सलाम की है इस को हमेशह पढ़ना चाहिये। सरकार सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया जो इस दुआ को पढ़ेगा उस की दुआ क़बूल होगी।
लाइलाहा इल्ला अन्ता सुब्हानका इन्नी कुन्तु मिनज़्ज़ालिमीन।
तर्जुमा: नहीं कोई माबूद मगर तूही, तेरी पाकी बयान करते बेशक मैं कुसूर वार हूँ।
Kisi Ko Apna Banane Ka Wazifa
जो आपको लोगों के सामने बार-बार जलील और रुसवा करता हो तो वैसे शख्स को चाहिए की अल्लाह के इस मुबारक नाम “अल अजीज” को, इकतालीस दिन तक रोजाना, फजर की नमाज़ के बाद, इकतालीस बार इसका वजीफा करें, इंशाल्लाह इस वजीफे की बा बरकत से, आप देखेंगे कि जो आपको लोगों में जलील और रुसवा करता था, वही आपकी इज्जत करने लग जाएगा ।
क्योंकि अल्लाह के इस मुबारक नाम ” ٱلْعَزِيزُ “ का तर्जुमा होता है,
( जो सब पर, गालिब हो )
और इस नाम की एक और प्यारी फजीलत है, जो शख्स रोजाना इकतालीस बार इस मुबारक नाम “AL AZEEZ” का वजीफा करता रहेगा तो इंशा अल्लाह इस नाम की बरकत से अल्लाह ताला उस शख्स को किसी का मोहताज नहीं होने देगा।
Dushman Ko Barbad Karne Ka Wazifa
जो शख्स अल्लाह का यह मुबारक नाम “या जब्बारू” का वजीफा करता है, तो अल्लाह ताला अपने इस नाम “या जब्बारू” की बा बरकत से उसे शख्स को लोगों की, गीबत, चुगली, और लोगों की बदगोई से अल्लाह उसको महफूज रखेगा।
क्योंकि अल्लाह के इस मुबारक नाम का तर्जुमा होता है।
( सबसे, जबरदस्त )
और मैं अल्लाह के इस मुबारक नाम “या जब्बारू” का एक और वजीफा बताऊ, की जो शख्स इसको रोजाना अपने वजीफे में रखेगा, तो इंशाअल्लाह, दुश्मन के सर से, दुश्मन के हर वार से, दुश्मन के हर चाल से, दुश्मन के हर मकरों फरेब से, यहां तक के, दुश्मन की हर सोच से ,इस मुबारक इसमें आजम “अल जब्बार” की बरकत से अल्लाह ताला उसे महफूज रखेगा।
Pet Dard Ka Wazifa
अगर किसी शख्स के पेट में हर वक्त दर्द रहता हो या कोई भी चीज खाने से बदहजमी हो जाती हो या बार-बार पेट में मरोड़ आती होया फिर कोई ला मर्ज बीमारी पेट की हो गई हो तो वैसे शख्स को चाहिए कि अल्लाह के इस मुबारक “अल अज़ीम“ को सात बार पढ़ कर पानी पर दम कर के पी लिया करे तो इंशाअल्लाह पेट में दर्द नहीं होगा।
क्योंकि अल्लाह के इस मुबारक नाम का तर्जुमा होता है।
( बड़ी अज़मत वाला )
सात दिन तक अल्लाह का यह मुबारक नाम “अल अज़ीम” का वजीफा करें इंशा अल्लाह इस वजीफा की बा-बरकत से उसके पेट की तमाम बीमारी से अल्लाह तआला शिफा देंगा।
Sar Dard Ka Wazifa
हज़रत अब्दुल्लाह बिन अब्बास रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हर क़िस्म के दर्द और बुखार के लिए सहाबा को यह दुआ पढ़ने की तालीम देते।
बिस्मिल्लाहिल कबीरि नऊजु बिल्ला हिल अज़ीमि मिन शर्रि इर्किन्नारि वमिन शर्रि हर्रिन्नारि
बच्चे या किसी बड़े को सर दर्द या बुखार होतो अव्वल आखिर तीन तीन बार दरूद शरीफ और सात बार इस दुआ को पढ़ कर दम करे इंशाअल्लाह, अल्लाह तआला शिफा देंगा।
Bukhar Ki Dua Aur Wazifa
हज़रत अब्बास रज़ियल्लाहु तआला अन्हु से भरवी है कि बुखार और हर तरह की तकलीफ़ के मौक़ा पर पढ़ने के लिये रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इस दुआ की भी तलक़ीन फ़रमायी है।
बिस्मिल्लाहिल कस्री अऊजु बिल्लाहि
राफ़ेअ बिन खदीज रज़ियल्लाहु अन्हु की रिवायत है कि हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया, बुखार जहन्नम के असर से है उसे पानी से ठंडा करो और यह पढ़ोः
इक्शिफ़िल बासा रब्बन्नासि इला हिन्नासि
तर्जुमा: ऐ लोगों के रब लोगों के मअबूद तकलीफ़ चली जाये।
Shareer Ke Daag Dhabbe Khatam Karne Ka Wazifa
जिस्म पर या चेहरे पर दाग धब्बे चाहे वे घाव के हों या जलने के हो उन सब के लिए सुबह सूरज निकलने से पहले और रात को सोने से पहले बिस्मिल्लाह के बाद एक एक हजार बार “या शफी“ पढ़कर दोनों हाथों पर दम करें और निशानों पर फेर ले। साथ ही जब भी पानी या कोई मशरूब पिएं ग्यारह बार “या शफी“ पढ़कर उस पर दम करें।
khubsurat Hone Ka Wazifa
आज के दौर में चेहरे की खूबसूरती का महत्व बहुत ज्यादा है। अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं या चेहरा नूरानी नहीं है, तो आप इस आयत का वज़ीफ़ा करके अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं। इसके लिए पांच वक्त की नमाज़ की पाबन्दी करना बहुत जरूरी है, क्योंकि नमाज़ पढ़ने से चेहरे पर खूबसूरती आती है।
इसके बाद आप सुबह में और रात को सोने से पहले इस आयत को सात बार पढ़ कर अपने दहने हाथ पर दम करके अपने चेहरे पर मसह करते रहें। वज़ीफ़ा लगातार 60 दिन तक करते रहें, इंशा अल्लाह, आप खूबसूरत हो जायेंगे। इस तरह से आप अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।
قَالَ هَلْ یَسْمَعُوْنَكُمْ اِذْ تَدْعُوْنَ – اَوْ یَنْفَعُوْنَكُمْ اَوْ یَضُرُّوْنَ
काला हल यसमऊनकुम इज़ तदवु ना – अव यन फऊनकुम अव यदुररू न ( Quran 26:72-73 )
इंशा अल्लाह आपका चेहरा गोरा और आपके चेहरे के कील मोहसे और दाग धब्बे सब ख़तम हो जायेंगे।
Foda Funsi Thik Karne Ka Wazifa
हज़रत आइशह सिद्दीक़ह रज़ियल्लाहु अन्हा फ़रमाती हैं कि किसी शख्स को फोड़ा फुन्सी की तकलीफ़ होती तो रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम उस पर यह दुआ पढ़तेः
बिस्मिल्लाहि तुरबतु र्अदिना बिरीक़ती बअदिना लियुश्क़ा सक़ीमुना बिइज़नि रब्बिना
तर्जुमा: अल्लाह के नाम से हमारे मुल्क की ज़मीन की मिट्टी है हमारे बअज़ का थूक है ताकी हमारा मरीज़ अल्लाह के हुक्म से शिफ़ा पाये।
सुफ़यान रहमतुल्लाहि अलैह जो राविए हदीस हैं वह इस तरह झाड़ते थे कि अंगुश्ते शहादत ज़मीन पर रख कर उठाते थे फिर यह दुआ पढ़ते थे
अल्लामह नोवी रहमतुल्लाहि अलैह ने शरेह मुस्लिम में इस की शरेह करते हुए कहा कि लुआबे दहेन उँगली में लगा कर मिट्टी से लगाये फिर जहाँ ज़ख्म हो वहाँ उँगली रख कर यह दुआ पढ़े।
Thakan Dur Karne Ka Wazifa
सरकार सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से हज़रत फ़ातिमह रज़ियल्लाहु अन्हा ने काम की वजह से थक जाने की शिकायत की तो हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया ऐ फ़ातिमह सोते वक़्त 33 बार सुबहानल्लाह और 33 बार अलहमदुलिल्लाह और 34 बार अल्लाहु अक्बर कह लिया करो तुम्हारी थकान दूर हो जाये गी।
Asani Se Hamal Ka Wazifa
इब्ने सनी ने हज़रते इमामे जैनुल आबिदीन रज़ियल्लाहु अन्हु से नक़्ल किया कि हज़रत सय्यिदतुन्निसा नूरे चश्मे मुस्तफ़ा फ़ातिमतुज़्ज़ोहरा रज़ियल्लाहु अन्हा को दर्दे ज़िह की तकलीफ़ थी, हुज़ूर सय्यदे आलम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने उम्मुल मोमिनीन हज़रत उम्मे सलमह और हज़रते ज़ैनब बिन्ते जहश रज़ियल्लाहु अनहुमा को हुक्म दिया कि वह हज़रत फ़ातिमतुज़्ज़ोहरा रज़ियल्लाहु अन्हा के पास जाकर आयतल कुर्सी सूरतुल फ़लक़ और सूरतुन्नास पढ़ें।
Aankhon ki Bimari Ka Wazifa
हज़रत अब्दुल्लाह बिन मसऊद रज़ियल्लाहु तआला अन्हु की ज़ौज ए मोहतरमह ज़ैनब रज़ियल्लाहु तआला अन्हा की आँखै दुखने को आगयीं तो उन्होंने फ़रमाया कि मैं तुम्हारा इलाज उसी तरह करूँगा जिस तरह नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम फ़रमाते थे। फिर फ़रमाया अपनी आखों पर ठंडा पानी डालती जाओ और यह पढ़ो ।
अज़हिबिल बासा रब्बन्नासि वश्फ़ी अन्तश्शाफ़ी ला शिफ़ाआ इल्ला शिफ़ाउका शिफ़ाअल्ला युगादिरु सक़मन
तर्जुमा: ऐ जहानों के रब तू बीमारी को दूर फ़रमा, शिफ़ा दे कि शिफ़ा देना तेरी सिफ़त है कोई और शिफ़ा नहीं है सिवाये तेरी शिफा के और ऐसी शिफ़ा दे जिस में कोई सिक़म यानी कोई बीमारी बाक़ी ना रहे।
Sex Power
कई ऐसी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल कुव्वते बाह में कमी का बाइस होता है। लिहाज़ा कुव्वते बार को हमेशा काइम रखने के लिए उन चीजों को इस्तेमाल न करे और अगर कभी करना ही पड़ जाए तो बहुत कम इस्तेमाल करे कि उन चीजों के इस्तेमाल से मर्द में कमजोरी पैदा होती है और इंजाल जल्द हो जाता है।
इमली, खट्टा आम, लेमूँ या आम का अचार, चटनी, आम की खटाई और दीगर खट्टे फल ज़्यादा चाय, काफी बेड़ी, सिग्रेट, गुटखा वगैरा। इन तमाम चीज़ों का ज़्यादा इस्तेमाल करना मर्द की कुव्वते बाह के लिए नुक्सान देह है और ख़ास कर शराब, अफीम और हर वह चीज़ जो नशा पैदा करे उसका इस्तेमाल तो कुव्वते बाह के हक में जहरे कातिल है।
Sex Power Increase
हदीसः अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमायाः “बदन से जेरे नाफ के बालों को जल्द दूर करना कुव्वते बाह में इजाफा करता है।
मसलाः नाफ़ के नीचे के बाल दूर करना सुन्नत है और बेहतर ये है कि हफ़्ता में जुमा के दिन दूर करें। पन्द्रहवीं रोज़ करना भी जाइज़ है और चालीस दिनों से ज़्यादा गुज़ारना मकरूह व सख़्त मना है।
Sex Power Badhane Ke Liye Kya Khaye
इन चीज़ों का इस्तेलाल हमेशा अपनी ग़ज़ाओं में रखें कि उनके खाने से बहुत से फाएदे हैं। ये चीजें कूवते बाह में इजाफा करती हैं। यहाँ हर एक के फाएदे बयान करना मुमकिन नहीं। लिहाजा सिर्फ उनके नाम ही लिखने पर इक्तिफा किया जाता है:
- अनाजः गेहूँ, तिल, मूंगफली, मूंग, चना, खशखश।
- सब्ज़ीः प्याज, लहसन, आलू, अरूई, भिंडी, शलजम, कद्दू, गाजर, शकरकंद ।
- पक्की चीज़ेंः मुर्गी का गोश्त, मुर्गी के अंडे, बतख के अंडे, ताज़ा मछली, बकरे और दूध, दही मक्खन।
- फलः आम, अंगूर, अनार, केला, सेब, अमरूद, खरबूजा, तरबूज़ ।
- मेवेः खुजूर, पिस्ता, बादाम, मखाना, किशमिश, अखरोट, खोपरा, चिगोजा, जैतून।
Sex Power Badhane Ki Dava
(1) माश दाल (उड़द की दाल) एक पाव किसी काँच या चीनी के बरतन में डाल कर उससे सफेद प्याज़ का रस इतना डालें कि दाल रस में अच्छी तरह भीग जाए। एक दिन, रात उसको भीगा रहने दें। फिर जब वह सूख जाए तो फिर प्याज़ का रस पहले की तरह दाल में पूरे भीगने तक डालें। फिर एक दिन रात पहले की तरह सूखने के लिए रख दें।
इस तरह ये अमल कुल सात बार करें यानी सात मरतबा प्याज़ का रस डालें और एक रात तक दाल भीगने और सूखने दें। अब दाल को बारीक पीस लें और हर रोज पच्चीस ग्राम ये पिसी हुई दाल लें। फिर उसमें पच्चीस ग्राम असली घी, पच्चीस ग्राम शक्कर मिला कर हर रोज़ सुब्ह को फाँक लें। और उस पर पाव भर दूध पी लें। ये दवा चालीस दिनों तक खाऐं और इस अरसे में औरत से जमाअ न करें।
(2) प्याज का रस एक पाव और असली शहद एक पाव दोनों को मिला कर आग पर पकाए और जब प्याज का रस सूख कर सिर्फ शहद बाकी रह जाए तो बोतल भर लें, बीस ग्राम से लेकर तीस ग्राम पानी या चाय के साथ पी लिया करे।
(3) खुजूर और भुने हुए चने दोनों हम वज़न लेकर पीस लें और फिर छान कर उसमें थोड़ा सा प्याज़ का रस मिलाएँ। फिर लड्डू बना लें और सुब्ह एक एक लड्डू खा लिया करें (अगर उसमें बादाम मिलाना चाहें तो मिला सकते हैं)।
(4) हल्के गर्म दूध में शहद मिला कर पीते रहने से कुव्वते बाह में इजाफा होता है। (नहार मुंह इस्तेमाल न करें)
(5) चने की दाल एक पाव लेकर आधा पाव गाय के दूध में मिला कर अच्छी तरह पकाऐं। जब सारा दूध सूख कर दाल में समा जाए तो उसे सिल पर बारीक पीस लें फिर पाव भर असली घी में थोड़ा सा भून कर पाव भर शक्कर मिला दें। इस हलवे को रोज़ाना एक छटाँक (50 ग्राम) सुबह नाश्ते में लीजिए। (6) हकीमों ने प्याज़ के इस्तेमाल को कुव्वते बाह के इजाफा के लिए मुफीद बताया है लेकिन उसका इस्तेमाल उतना ही करना चाहिए जितना हज़्म हो सके, हद से ज़्यादा इस्तेमाल भी नुक्सान देह है।
Sex Power Kaise Badhaye
अगर कोई शख़्स किसी वजह से नामर्दी का शिकार हो चुका हो तो उसे चाहिए कि हर रोज़ बाद नमाज़े फज्र सूरह इब्राहीम (कुरआन करीम में तेरहवीं पारे में है) की तिलावत करे और सूरह इब्राहीम के इन नक़्श को तावीज़ बना कर अपने पास रखे। सूरह इब्राहीम का नक़्श ये है।
Sex Power Badhaye Ka Taweez
Jadu Ka Tod
दम किया जाये, फिर जादू वाले आदमी के सर पर डाला जाये तो इन्शा अल्लाह जादू का असर ख़त्म हो जायेगा।
वह आयात यह हैं।
फ़लम्मा अल्क़ौ क़ाला मूसा मा जितुम बिहिस्सिहरु इन्नल्लाहा सयुबतिलुहु इन्नल्लाहा ला युसलिहु अमलल मुफ़सिदीन – वयुहिक़्कुल्लाहुल हक़्क़ा बिकलिमातिही वलौ करिहल मुजरिमून। (Quran 10:81-82)
फ़वक़अल हक्कु वबनतला मा कानू यअमलूना – फ़गुलिबू हुनालिका वनक़लबू साग़िरीना -वउलक़िस्सहरतु साजिदीना – क़ालू अमन्ना बिरब्बिल आलमीन। (Quran 7:118-121)
इन्नमा सनऊ कैदु साहिर वला युफ़लिहुस्साहिरु हैसु अता (Quran 20:69)
इंशाल्लाहइस इस आयत को जादू किए गए शख्स पर दम किया जाए तो अल्लाह ताला उसको शिफा अता करेगा।
Kala Jadu Ka Wazifa
हज़रत अनस बिन मालिक रज़ियल्लाहु अन्हु से मरवी है कि यहूद ने हुज़ूरे पाक सल्लल्लाहु अलैहि बसल्ल को तकलीफ़ में मुब्तिला करने के लिए कुछ कर दिया जिस से नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को सख्त तकलीफ़ पहुँची, चुनाँचह हज़रत जिबरील अलैहिस्सलाम मऊज़ तैन लेकर तश्रीफ़ लाये और उसके साथ दर्जे ज़ेल दुआ भी (जिस से सिहर व करतब का असर दूर हो जाये)।
बिस्मिल्लाहि अरक़ीका मिन कुल्लि शैइन यूजीका मिन कुल्लि ऐनिव्व नफ़सिन हासिदिन अल्लाहु यशफ़ीका।
तर्जुमा: अल्लाह के नाम से हर तकलीफ़ देह चीज़ों से तुझ को झाड़ता हूँ, हर नज़र से और हासिद से अल्लाह तुम को शिफ़ा दे।
जादू का सब से नफ़अ बख्श इलाज यह है कि जादू ज़मीन या पहाड़ वगैरह जहाँ भी छुपाया गया हो उस का पता लगाया जाये, अगर वह मिल जाये तो उसे ज़ायेअ कर दिया जाये तो जादू ख़त्म हो जायेगा । यह जादू से बचने और उसका इलाज करने का भी एक अहेम तरीक़ह है।
Nazar Ki Dua
यह आयत लिख कर धोकर पीना और तअवीज़ बना कर पहेनना नज़रे बद के लिए निहायत ही मुफ़ीद है।
व इँय्यकादुल्लज़ीना कफ़रू लयुज़लि कुनका बि अबसारिहिम लम्मा समिउ ज़्ज़िक्रा व यकूलूना इन्नहू लमजनूनुन वमा हुवा इल्ला ज़िक्रुल्लिल आलमीन।
कोई शख्स अपने ऊपर या अपने अइज़्ज़ह या माल पर नज़रे बद लगने का वहेम करे तो वह इसी आयत को पढ़ कर तीन मरतबह दम कर दिया करे।
Jinnat Ka Wazifa
अगर जिन्न ख़्वाब में आकर परेशान करता हो या फिर किसी भी वक़्त किसी भी हाल में किसी ज़रीअह डराता हो तो दर्जे ज़ेल आयत को रोज़ानह किसी भी वक़्त का तभैय्युन करके पढ़ा जाये यह अमल इन्तिहायी मुजर्रब है और आज़मूदह है।
फ़सयकफ़ीकहुमुल्लाहु वहुस्समीउल अलीम
Jinnat Ko Jalane Ka Amal
अगर जिन्न अचानक सामने आजाये तो
अऊजु बिल्लाहि स्समीउल अलीम मिनश्शैतानि र्रजीम तीन मरतबह और दर्जे ज़ेल आयत को बिला तअदाद पढ़ें।
आयतल कुर्सी को पढ़ने के बाद उसके आखिरी टुकड़े यानी वला यऊदुहू हिफ़जुहुमा वहुवल अलीयुल अज़ीम को बिला तअदाद पढ़ते जायें।
उस की वजह से आमिल के इर्द गिर्द हिसार क़ायम हो जाये गा और जिन्न उसे ज़र्रह बराबर नुक़सान नहीं पहुँचायेगा और अगर जिन्न चन्द मिनट तक उस जगह खड़ा होगा तो जल कर राख हो जायेगा।