शैतान ने हुज़ूर ﷺ को अपनी 6 कमजोरी बताई
एक बार रसुल ए करीम ﷺ ने शैतान को देखा जो बहुत लाग़र और कमज़ोर नज़र आ रहा था
नबी ए करीम ﷺ ने शैतान से पुछा तेरा ये हाल कैसे हो गया..?
शैतान ने कहा ऐ अल्लाह ﷻ के रसुल ﷺ आपके उम्मत के 6 कामों से मैं परेशान हुं
मुझे उन छे कामों के देखने की ताक़त नही है और ये मुझसे देखा नही जाता है
पहला…जब ये एक दुसरे से मिलते हैं तो सलाम करते हैं
दुसरा…मुलाक़ात के बाद ये लोग मुसाहफा (हांथ मिलाना) करते हैं
तीसरा…हर काम का इरादा करने से पहले इंशा अल्लाह ﷻ कहते हैं
चौथा….जब इनसे कोई गुनाह हो जाता है तो फौरन तौबा कर लेते हैं
पांचवां…ये आपका नाम सुनते ही दरुद पाक ﷺ पढने लगते हैं
छठा….हर काम को शुरु करने से पहले बिसमिल्लाह (بسم اللہ الرحمٰن الرحیم) पढते हैं